• 3
  • 2
  • 1
श्री बालाजी सेवा समिति मुरादाबाद उत्तर प्रदेश (रजि0) स्थापित 1997 आप सभी भक्तजनों का हार्दिक स्वागत करती है । आप सभी पर बालाजी महाराज की कृपा सदा बनी रहे... श्री बालाजी सेवा समिति मुरादाबाद उत्तर प्रदेश (रजि0) द्वारा निर्धन असहाय रोगियों का इलाज, अनाथ कन्याओं का विवाह, असहाय बच्चों की शिक्षा, लावारिस शवों के विधि अनुसार क्रिया कर्म, हेतु सहायता प्रदान की जाती है संपर्क +91-9411432721,+91-9837166082 ईमेल-shreebalajisevasamiti1997@gmail.com

श्री बालाजी सेवा समिति (रजि०)

होली का मैदान, कटघर मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश

स्थापित: 1997
की ओर से सभी का हार्दिक अभिनन्दन
अमंगल को मंगल करने वाले बालाजी महाराज की जय

श्री गणेशाय नमः

गजाननं भूतगणाधिसेवितं, कपित्थ-जम्बू-फल-चारु-भक्षणम् ।
उमासुतं शोक-विनाश-कारकम्, नमामि विघ्नेश्वर-पाद-पकजम् ।।

 

गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु, गुरु देवा महेश्वर: ।
गुरु साक्षात् परब्रह्म: तस्मै श्री गुरुवे नमः।।

संदेश

संस्थापिका

जगतगुरु जगदाचार्य साध्वी श्री राघवेन्द्री जी महाराज

इन्सान की खुशबू रहती है इन्सान बदलते रहते हैं,
दरबार लगा रहता है, दरबारी बदलते रहते हैं ।

प्रभु की असीम कृपा से श्रद्धालु भक्त व उनका स्नेह ही समाज को समर्पित होता है । संप्रभुता की संरक्षा में सर्वोपरि सामाजिक परिकल्पना में दिए जाने वाले सन्देश गुणात्मक हो - साथ ही दोष निवारण में सहायक हों, तभी सामाजिक उत्थान संभव है । वर्तमान युग के परिदृश्य में सामाजिक पराकाष्ठा कितनी स्थिर है, उस पर चिंतन करते रहना आवश्यक है । बाला जी दरबार में सभी श्रद्धालु भक्तों का चित्त मन हृदय की शिथिल कोशिकाऐं सामान्य होना स्वाभाविक है परन्तु चिंतन मनन की अभिव्यक्ति ईश्वर को किस रूप में समर्पित हैं उसका अनुभव सर्वोपरि है । परन्तु मन सदैव विचिलित रहता है स्थिरता कायम करने में सर्वोपरि तो सोच परिवर्तनीय है ।

निश्चित रूप से जब मनुष्य परिवर्तन की परिधि में प्रवेश करता है तो उसके लिए सभी मार्ग ईश्वर स्वयं खोल देते हैं । इसिलिए रोम-रोम में बसने वाले भगवान उनके मन की आस्था में बने स्नेह से समर्पित हो तो मनुष्य का जीवन सकुशल होगा । दोषपूर्ण विचारों का त्याग व नष्ट होना तय हो जायेगा । जीवनपर्यन्त मनुष्य आनन्दित होगा और उसमें संतुष्टि का समावेश भी हो जायेगा ।
जगतगुरु जगदाचार्य साध्वी श्री राघवेन्द्री जी महाराज ईश्वर की असीम कृपा के निकट हैं, उनका मानना है कि अन्त में अनंत तक ईश्वर का स्मरण ही मनुष्य को भव सागर से पार लगाता है । संभवतः भक्ति से ही भगवान मिलते हैं, नहीं मिलते वो ज्ञान से । सभी का जीवन सुख समृद्धि वाला बने ऐसा प्रयास सभी को मिलकर करना चाहिए ।

सुखी रहें संसार सब, दुखिया रहे न कोई,
यह अभिलाषा भक्त की बाबा पूरी होय ।

|| रवि राघव ||

श्री बालाजी सेवा समिति (रजि०)

||स्वामी आनंद जी महाराज गुरु जी||

श्री बालाजी सेवा समिति (रजि०)

||सर्व श्री विनोद अग्रवाल||

मेयर मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश

संरक्षक

श्री बालाजी सेवा समिति (रजि०)

||रितेश गुप्ता||

नगर विधायक, मुरादाबाद

संरक्षक

श्री बालाजी सेवा समिति (रजि०)

||विनोद गुम्बर||

संरक्षक

श्री बालाजी सेवा समिति (रजि०)

||राजीव रस्तोगी||

रतन दीप ज्वेलर्स

संरक्षक

श्री बालाजी सेवा समिति (रजि०)

||संजय अग्रवाल||

अध्यक्ष

श्री बालाजी सेवा समिति (रजि०)

||आशीष अग्रवाल||

महामंत्री - कोषाध्यक्ष

श्री बालाजी सेवा समिति (रजि०)

श्री बालाजी सेवा समिति (रजि०), मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश

स्थापित: 1997

दरबार का समय

मंगलवार एवं शनिवार शाम 5.00 से रात्रि 9.00 तक
रविवार एवं बुधवार दोपहर 3.00 से शाम 5.00 तक

दूरभाष

+91-9411432721 / 91+9837166082

श्री बालाजी सेवा समिति मुरादाबाद उत्तर प्रदेश (रजि0) द्वारा निर्धन असहाय रोगियों का इलाज, अनाथ कन्याओं का विवाह, असहाय बच्चों की शिक्षा, लावारिस शवों के विधि अनुसार क्रिया कर्म, हेतु सहायता प्रदान की जाती है

+91-9411432721 / 91+9837166082